Search
BPSC ASO Vacancy 2025

BPSC ASO Vacancy 2025 : 41 पदों पर बम्भर भर्ती के लिए सम्पूर्ण जानकारी |

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

BPSC ASO Vacancy 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO) 41 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना को जारी कर दी गई है। यह भर्ती उन योग्य अभीवर्ती या उम्मीदवारों के लिए बहुत ही बढ़िया अवसर है अतः जो बिहार राज्य की सेवा में शामिल होकर (प्रशासनिक-जैसे कि सरकारी विभागों या संस्थाओं का संचालन) कामो में योगदान देना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको BPSC ASO Vacancy 2025: 41 पदों पर बम्भर भर्ती के बारे में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और महत्वपूर्ण तिथियों की हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी को देंगे।

आवेदन करने की तिथियां : BPSC ASO Vacancy 2025

आवेदन की प्रारंभ तिथियां : 29 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथियां :23 जून 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथियां :23 जून 2025
पहली चरण की परीक्षा : 13 जुलाई 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पदों की आरक्षण विवरण : BPSC ASO Vacancy 2025

UR16
EWS4
SC9
ST1
EBC9
BC1
OBC महिला1
कुल पदों की संख्या 41
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयु सीमा (1 Augst 2025) : BPSC ASO Vacancy 2025

न्यूनतम आयु (पुरुष) : 21 वर्ष
न्यूनतम आयु (महिला) : 21 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरुष) :37 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला) : 40 वर्ष
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पंजीकरण करने की शुल्क : BPSC ASO Vacancy 2025

SC/ST के लिए : ₹150
महिला वर्ग के लिए :₹150
विकलांग व्यक्ति के लिए (और 40% से अधिक ) :₹150
किसी अन्य राज्य से आवेदन को भर रहा हो | जो किसी अन्य राज्य से आते हो :₹600
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वेतन की स्तर : BPSC ASO Vacancy 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO) 41 पदों के अनुसार सभी उद्वारो को बेतन दिये जायेंगे अर्थात उन उमीदवारो को बेतन दिए जायेंगे जो इस एग्जाम अपने रिजल्ट लाये होंगे और आपने जिस भी पद के लिए फॉर्म को अप्लाई किये होंगे और उनही आपकी रिजल्ट आये हो तो आपको उसी के अनुसार आपको बेतन दिए जायेंगे |

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO ) के अंतर्गत निम्नलिखित वेतनमान |

न्यूनतम वेतन : ₹44,900
अधिकतम वेतन :₹1,42,400
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिक्षा की स्तर : BPSC ASO Vacancy 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO): व्यक्ति जिसने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक(Graduate) की डिग्री हो चाहिए |
विशेष विषय जिनमें योग्यता होना चाहिए |
सांख्यिकी, गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, कम्प्यूटर विज्ञान,सूचना प्रौद्योगिकी

चयन की विधि : BPSC ASO Vacancy 2025

प्रथम चरण की परीक्षा :

चयन की प्रथम पाली (Prelims)में सामान्य अध्यन से वस्तुनिस्ट प्रसन पूछे जाते है प्रीलिम्स में कुल 150 प्रसन पूछे जाते है | और इसमें छात्रों या Examiner को 2 घंटे का समय दिया जाता है

द्वितीय चरण की परीक्षा :

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के द्वितीय चरण की परीक्षा में पेपर-I: सामान्य हिन्दी – 100 अंक की प्रसन पूछे जाते है और पेपर-II: सामान्य अध्ययन पेपर-1 – 300 अंक की प्रसन पूछे जाते है तथा पेपर-III: से सामान्य अध्ययन पेपर-2 – 300 अंक कि प्रसन पूछे जाते है | अर्थात जिन अभियर्थियों प्रथम चरण की परीक्षा को पास क्र जायेंगे ओहि लोग इस द्वितीय चरण परीक्षा को दे सकते है अन्यथा इस परीक्षा को नहीं दे पाएंगे | इसलिए आप पहले प्रथम चरण की परीक्षा को पास करे और द्वितीय चरण के परीक्षा में शामिल होईये |

महत्वपूर्ण दस्तावेज़ : BPSC ASO Vacancy 2025

स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र, आधार कार्ड / पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,फोटो और हस्ताक्षर,निवास प्रमाण पत्र (बिहार के लिए),अन्य सहायक दस्तावेज़ सभी अभियर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है धेयान से आपलोग इस दस्तावेज को एकत्रित क्र के फॉर्म को भरे |

Importants Links

Apply NowClick Here
Notification DownloadClick Here
WhatsApp JoinClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Next VacancyClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निष्कर्ष :

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO) Vacancy 2025 उन अभियर्थियों के लिए है जो बिहार राज्य सरकार के प्रतिष्ठित प्रशासनिक पदों पर काम को करना चाहते हैं। इस आवेदन को समय से पहले भर दे अन्यथा अन्यथा अंतिम समय में सर्वर काम करना बंद इसलिए इस आवेदन को तिथि से पहले करें और जल्द ही अपने परीक्षा की तैयारी को तुरंत ही शुरू करें।

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

Related Post

Leave a Comment

Top Categories